loading...

Thursday, 23 November 2017

जर्मनी में आसमान से गिरा रहस्यमयी आग का गोला, देखें वीडियो

Image result for UFO
दुनिया में रहस्मयी घटनाएं होती रहती है। जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है कि आखिर ये है क्या? जर्मनी में  जर्मनी के लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब उन्होंने आकाश में एक रहस्मयी आग का गोला को देखा। आकाश में पहले यह आग का गोला धीरे-धीरे चलता हुआ दिखाई देता है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी गति तेज हो जाती है।
बताया जा रहा है कि यह आग का गोला इससे पहले इटली और स्विटजरलैंड में भी देखा गया था। होकेन शहर के अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर इस आग के गोले का वीडियो शेयर किया है। आकाश में यह रहस्यमयी आग का गोला एक चमकदार गेंद की तरह दिख रहा है। पहले ये सफेद रंग का दिखता है उसके बाद यह हल्का हरा और नीला रंग में बदल जाता है। बताया जा रहा है कि यह यूरोप की अबतक की सबसे घटना है, जिसमें 1,150 से अधिक रिपोर्टिंग हुई है।

No comments:

Post a Comment

loading...

यदि आप को क्लास 9 से 12 तक की कोई भी बुक और सलूशन चाहिए तो Logon to:---- Www.factboy1.blogspot.com

यदि आप को क्लास 9 से 12 तक की कोई भी बुक और सलूशन चाहिए तो Logon to:---- Www.factboy1.blogspot.com