Time Travel:- Time को अंतरिक्ष में अलग-अलग गति वाला बताया गया है। समय को मुख्यतः 3 भागों में देखा जाता है। भूतकाल, वर्तमानकाल व भविष्यकाल इनमे से भविष्यकाल अर्थात Future Time Travel वैज्ञानिकों द्वारा सोची गयी बहुत ही अद्भुत बात प्रतीत होती है। लेकिन क्या भविष्यकाल में समय यात्रा करना संभव है? इस बात का निश्चित प्रमाण या Time Travel Proof अभी तक नहीं मिल पाया है। परन्तु कुछ Social Sites में Time Travelling Proofदिए जा रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि यह एक चर्चा का विषय बन चूका है। कुछ महान वैज्ञानिकों का ये मानना है कि Future Time Travel तक की बात तो ठीक है। लेकिन भूतकाल यानि Past में Time Travel करने का विषय अपने आप में बहुत ही Complicated और एक विरोधाभास का विषय बना हुआ है। अपनी सदी के महान वैज्ञानिक Stephen Hawkings Theory के अनुसार Time Travel Past में नहीं हो सकता, क्योकि विरोधाभास के कारण Past में Time Travel Impossible के बराबर है। क्योकि विरोधाभास का नियम भूतकाल में समय यात्रा करने में रूकावट का एक मुख्य कारण है, लेकिन Time Travel Future में किया जा सकता है। जिसका प्रमाण हमे science और Albert Eienstein के Theory Of Relativity में मिलता है। इस Theory के अनुसार यदि हम Light की Speed से Travel करते हैं तो Future Time Travel यानि कि
विरोधाभास क्या है ?
विरोधाभास का Concept काफी समय बाद वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के ध्यान में आया। इसके अनुसार यदि हम Past में जाकर अपने माता पिता की शादी को रोक लेते हैं, तो हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं होगा। ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति जो Time Travel कर रहा है, वह कौन होगा। यही विरोधाभास भूतकाल में समय यात्रा की Theory को रोकता है। जिसकी वजह से भूतकाल में समय यात्रा करना असम्भव माना जाता है।
इसका एक उदाहरण यह भी है, कि यदि कोई व्यक्ति Time Travel के Through समय में सिर्फ 2 साल पीछे गया हो, और उसने अपने आप को गोली मार ली, तो भविष्य से आया वह व्यक्ति जिसने भूतकाल में अपने आप को गोली मारी है। उसका क्या अस्तित्व होगा? यही विरोधाभास है जिससे Past Time Travel नहीं किया जा सकता, और यदि इस विरोधाभास का कोई वैज्ञानिक हल निकाल भी लिया जाता है। तब भी Light Speed से Travel करने के लिए ऐसी कोई Space Ship अभी तक हमारे वैज्ञानिकों ने नहीं बनाई है।
भविष्य में समय यात्रा किया जा सकता है।इसका एक उदाहरण यह भी है, कि यदि कोई व्यक्ति Time Travel के Through समय में सिर्फ 2 साल पीछे गया हो, और उसने अपने आप को गोली मार ली, तो भविष्य से आया वह व्यक्ति जिसने भूतकाल में अपने आप को गोली मारी है। उसका क्या अस्तित्व होगा? यही विरोधाभास है जिससे Past Time Travel नहीं किया जा सकता, और यदि इस विरोधाभास का कोई वैज्ञानिक हल निकाल भी लिया जाता है। तब भी Light Speed से Travel करने के लिए ऐसी कोई Space Ship अभी तक हमारे वैज्ञानिकों ने नहीं बनाई है।
No comments:
Post a Comment