वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस पर नजर रखने वाले टीवी कैमरों ने पहली मंजिल के कमरों में लाल रंग की अजीब रोशनी को कैप्चर किया है। कमरे की खिड़कियों से यह रोशनी निकलती दिख रही थी।
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने नौ दिवसीय विदेशी यात्रा के बाद व्हाइट हाउस में मौजूद थे। व्हाइट हाउस और यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने अभी तक लाल बत्ती के बारे में टिप्पणी नहीं की है।
मगर, सोशल मीडिया में बहुत सी अफवाहें फैल रही हैं। किसी का मानना है कि यह डिस्को डांस पार्टी का कोड था, तो कोई कह रहा है कि यह रूस के लिए एक बैक-चैनल कोड है।
ट्विटर के कुछ यूजर्स ने मजाक किया ट्रंप गुस्से में अपने बेड को पटक रहे हैं या राष्ट्रपति किसी ऑपरेशन का गेम खेल रहे हैं। दूसरों ने तर्क दिया कि ट्रम्प ने सऊदी अरब से चमक वाले ओर्ब (चमकने वाला गोला) खरीदा है। हालांकि, एक व्यावहारिक सुझाव यह भी दिया गया है कि यह रोशनी उस इलाके में मौजूद किसी इमरजेंसी वाहन का रिफ्लेक्शन थी।
व्हाट हाउस हाउस के इतिहास के अनुसार यह कमरा दरअसल एक रसोईघर है। विदेश यात्रा से लौटने के बाद व्हाइट हाउस में यह ट्रम्प का पहला दिन था और वह रूस की जांच में हालिया घटनाओं पर सलाहकारों के साथ बातचीत कर रहे थे, जिसकी जांच के घेरे में उनके दामाद जैरेड कुश्नर भी आ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment