loading...

Thursday, 23 November 2017

अनोखा मंदिर जिसका खंभा हवा में लटका है, राज नहीं जान सका कोई

                   
भारत में एक ऐसा रहस्‍यमयी मंदिर है जिसका खंभा जमीन पर टिका हुआ नहीं है बल्कि हवा में लटका हुआ है।
इस अनोखे मंदिर की इस खासियत अक्‍सर इंजीनियरों को चुनौती देती रहती है लेकिन वे अभी तक इसका राज पता लगाने में नाकाम रहे हैं।
वीरभद्र नाम का यह मंदिर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित है। यह 16 वीं सदी में बना था।
इस मंदिर प्रागंण से 200 मीटर की दूरी पर नंदी की विशाल प्रतिमा बनी है जिसे ब्‍लॉक पत्‍थरों से बनाया गया है। कहा जाता है कि यह प्रतिमा भी अपने आप में सबसे बड़ी है।
इस मंदिर को लेपाक्‍क्षी मंदिर भी कहा जाता है। यह विशाल 70 खंभों और नक्‍काशी के कारण ख्‍यात है। यह मंदिर आश्‍चर्यों से भरा है।
यहां का सबसे बड़ा आश्‍चर्य यही है कि एक खंभा ऐसा है जो जमीन को छूता नहीं हैं बल्कि हवा में लटका हुआ है। यह अंतराल भी अच्‍छा खासा है कि आप इसके नीचे से भी गुजर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

loading...

यदि आप को क्लास 9 से 12 तक की कोई भी बुक और सलूशन चाहिए तो Logon to:---- Www.factboy1.blogspot.com

यदि आप को क्लास 9 से 12 तक की कोई भी बुक और सलूशन चाहिए तो Logon to:---- Www.factboy1.blogspot.com